SIR फॉर्म में फर्जीवाड़ा! CM Yogi बोले – 20 साल का बेटा, 30 का बाप और 40 का दादा | बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIR (Special Intensive Revision) फॉर्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
सीएम योगी ने बताया कि एक जनपद के मतदाता सूची सत्यापन के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जहां एक ही परिवार में बेटे की उम्र 20 साल, पिता की उम्र 30 साल और दादा की उम्र 40 साल दर्ज पाई गई।
मुख्यमंत्री ने इसे साफ तौर पर फर्जीवाड़ा बताते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विरोधियों द्वारा SIR फॉर्म में बांग्लादेशी नागरिकों के नाम तक भरवाए गए हैं।
सीएम योगी का कहना है कि मतदाता सूची की शुद्धता बेहद जरूरी है और सरकार किसी भी तरह की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगी।
📍 पूरी खबर देखें सिर्फ Samay Chakra Times पर।
#cmyogi
#sirform
#voterlist
#ElectionFraud
#indianpolitics
#uppolitics
#yogiadityanath
#BangladeshiIssue
#samaychakratimes
@myogiadityanath @UPGovtOfficial