Surprise Me!

R Sreelekha: वो पूर्व IPS जिसने Kerala में खिलाया कमल, 45 साल का रिकॉर्ड टूटा! कैसे पलट दी पूरी बाजी

2025-12-15 26 Dailymotion

केरल की राजनीति में बहुत बड़ा उलटफेर हुआ है। तिरुवनंतपुरम में 45 साल बाद लेफ्ट का किला ढह गया है और अब सवाल है- क्या पूर्व IPS R Sreelekha बनेंगी मेयर? केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुए निकाय चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। जिसे लेफ्ट (LDF) का अभेद्य किला माना जाता था, वहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम के 101 वार्डों में से भाजपा ने 50 सीटों पर कब्जा कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, जबकि वामपंथियों का 4 दशक पुराना शासन खत्म हो गया है। इस जीत की सबसे बड़ी नायक बनकर उभरी हैं केरल की पहली महिला IPS अधिकारी आर. श्रीलेखा (R Sreelekha)। वर्दी उतारकर सियासत में कदम रखने वालीं श्रीलेखा ने सस्था मंगलम वार्ड से बंपर जीत हासिल की है। अब अटकलें तेज हैं कि क्या भाजपा उन्हें तिरुवनंतपुरम की मेयर (Mayor) बनाएगी? अगर ऐसा होता है, तो वह भाजपा की पहली मेयर बनकर इतिहास रचेंगी।
About the Story:
Former IPS officer R Sreelekha has created history in the Kerala Local Body Elections. The BJP has won the Thiruvananthapuram Corporation, ending 45 years of Left rule. R Sreelekha, known as the first woman IPS of Kerala, is now the frontrunner for the Mayor's post. Watch the full story of her journey from a top cop to a political game-changer.


#RSreelekha #KeralaBJP #ThiruvananthapuramElection #KeralaPolitics #OneindiaHindi

~HT.318~