Surprise Me!

Yamuna Expressway पर मौत का मंजर: आग की लपटों में धू-धू कर जलीं बसें, चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी

2025-12-16 16 Dailymotion

मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात करीब 4 बजे भयानक हादसा हुआ। घने कोहरे में कम विजिबिलिटी के कारण सात बसें और तीन कारें टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि कई वाहनों में आग लग गई और आग की लपटें आसमान तक उठीं। इस हादसे में चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ज्यादातर यात्री बसों में सो रहे थे और अचानक हुई टक्कर से सब डर गए। पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। राहत और बचाव अभियान जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।

#YamunaExpresswayAccident #YamunaExpressAccident #YamunaExpressway #YamunaExpressKaHadsa #MathuraAccident #MathuraBusAccident #MathuraBusFire #YogiAdityanath