Surprise Me!

"मैं तो इसी EVM से 4 बार जीती..", सुप्रिया सुले के बयान पर सियासत गरम  

2025-12-16 16 Dailymotion

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार की सांसद सुप्रिया सुले ने पूरे विपक्ष को हैरत में डाल दिया है।सुप्रिया सुले के मुताबिक वो चार बार इसी मशीन से चुनकर आई हैं। इसलिए ईवीएम या वीवीपैट पर वो सवाल नहीं उठा सकती। अब उनके इस बयान से कांग्रेस को तो धक्का लगा ही है, खुद उनकी पार्टी का एजेंडा भी ध्वस्त हो गया है और अब बीजेपी को विपक्ष के साथ कांग्रेस को घेरने का बढ़िया मौका मिल गया है। जबकि विपक्ष मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहा है और इस बयान को सुप्रिया सुले की पार्टी का स्टैंड बता रहा है।


#SupriyaSule, #EVMcontroversy, #SharadPawar, #Maharashtrapolitics, #NationalistCongressParty, #EVMvoting, #MaharashtraAssemblyElections, #UddhavThackeray