बीएमसी समेत 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर संभव है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे नामांकन से ठीक पहले गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि मनसे और शिवसेना यूबीटी एक साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी। इस कदम से शिंदे गुट की राजनीति पर असर पड़ सकता है, वहीं भाजपा के लिए नए मौके भी बन सकते हैं। मराठी वोट बैंक के बंटवारे, बीएमसी की सत्ता और देवेंद्र फडणवीस की रणनीति को लेकर सियासी हलचल तेज है।
#RajThackeray #UddhavThackeray #BMCelections #MaharashtraPolitics #ShivSenaUBT #MNS #EknathShinde #BJP #DevendraFadnavis #MumbaiPolitics
~ED.108~HT.408~