Surprise Me!

बंगाल में वोटर लिस्ट से काटे जा सकते हैं 58 लाख नाम, फर्जी मतदाताओं के बाहर आने से विपक्ष की हुई परेशानी!

2025-12-17 5 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हैरानी की बात ये है कि पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। यहां मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, पता ना मिलने वाले या कई जगहों पर पंजीकृत मतदाताओं के कारण करीब 58 लाख नाम हटाए जा सकते हैं। बंगाल में 58 लाख फर्जी वोटरों के निकलने से सियासी बयानाबाजी भी तेज हो गई है। एनडीए नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है।


#WestBengalElections #FakeVoters #ElectionCommission #VoterListRevision #SIRProcess #MamataBanerjee #NDA #ElectoralReforms #IndianPolitics #Democracy