Surprise Me!

GRAP4 Ground Report: नहीं मिलेगी इन गाड़ियों को Delhi में एंट्री! किस पर बैन तो किसे मिली छूट? जानें

2025-12-17 7 Dailymotion

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए AQI 400 पार होने पर GRAP स्टेज-4 लागू कर दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों पर अब कोई ढिलाई नहीं होगी। GRAP-4 के तहत BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर दिल्ली-NCR में प्रतिबंध लगाया गया है, सिवाय आवश्यक सेवाओं के। इलेक्ट्रिक, CNG और BS-6 वाहन चल सकेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, टैक्सी और ऐप-आधारित कैब को नियमों के तहत अनुमति है। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी।

#CMRekhaGupta #DelhiPollution #DelhiAirPollution #DelhiGovernment #PollutionControl #DelhiPollutionControl #GRAP4 #GRAP4Restrictions #GRAP4InDelhi #DelhiGRAP4 #DelhiNCR #DelhiNCRPollution

~HT.178~ED.110~