New Insurance Bill: न्यू इंश्योरेंस बिल को लेकर संसद में कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा। कांग्रेस सांसदों ने सवाल उठाए कि यह बिल आम जनता, पॉलिसीधारकों और बीमा सेक्टर के कर्मचारियों के हितों के खिलाफ है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार बिना पर्याप्त चर्चा के बिल को पास कराना चाहती है और इससे निजी कंपनियों को फायदा पहुंचेगा। कांग्रेस ने पारदर्शिता, जवाबदेही और गरीबों के हितों की अनदेखी का मुद्दा उठाया। सदन में सरकार से जवाब मांगते हुए कांग्रेस ने बीमा सुधारों पर पुनर्विचार की मांग की।
#NewInsuranceBill #CongressVsGovernment #ParliamentWinterSession #InsuranceBillDebate #LokSabha #RajyaSabha #IndianPolitics #BreakingNews #OppositionAttack #LatestPoliticalNews
~PR.250~HT.408~ED.276~GR.122~