Surprise Me!

PM Modi Oman Visit: मुस्लिम समुदाय ने लगाए 'वंदे मातरम' के नारे, देखें शाही स्वागत का पूरा Video

2025-12-18 5 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के तहत ओमान पहुंच चुके हैं, जहां उनका 'शाही स्वागत' (Royal Welcome) किया गया। मस्कट एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद भारतीय समुदाय (Indian Community) और स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। होटल के बाहर और सड़कों पर खड़े लोगों ने 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। खास बात यह रही कि ओमान में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी तिरंगा हाथ में लेकर 'वंदे मातरम' (Vande Mataram) का उद्घोष किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखिए पीएम मोदी की ग्रैंड एंट्री और ओमान में भारत की बढ़ती धमक की पूरी रिपोर्ट।

#PMModiVisit #PMModiInOman #Oman #VandeMataram #OneindiaHindi

~HT.318~PR.250~