VB–G RAM G Bill: लोकसभा (Lok Sabha) में गुरुवार को 'VB-G RAM G Bill 2025' ध्वनिमत से पारित हो गया, लेकिन इस दौरान सदन का नजारा देखने लायक था। विपक्ष ने इस बिल का तीखा विरोध किया और बिल की कॉपियां फाड़कर स्पीकर के सामने उड़ा दीं। हंगामे के चलते स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। यह नया विधेयक 20 साल पुराने मनरेगा (MGNREGA) कानून की जगह लेगा और इसके तहत अब ग्रामीण इलाकों में 100 की जगह 125 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी। चर्चा का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 2009 में कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए नरेगा में महात्मा गांधी का नाम जोड़ा था, जबकि असली आदर्शों का पालन मोदी सरकार (Modi Govt) कर रही है। इस वीडियो में देखिए संसद के भीतर का पूरा ड्रामा, बिल की मुख्य बातें और शिवराज का पलटवार।
High drama witnessed in Lok Sabha as the 'VB-G RAM G Bill 2025' was passed amidst heavy uproar. Opposition MPs tore copies of the bill, protesting the replacement of the MGNREGA act. Union Minister Shivraj Singh Chouhan attacked Congress over Mahatma Gandhi's legacy during the debate. Watch the full report on the new employment guarantee law.
#VBGRAMGBill #MGNREGA #ShivrajSinghChouhan #LokSabha #ParliamentChaos #OneindiaHindi
~HT.318~PR.250~