संसद में AAP सांसद Sanjay Singh ने VB-G RAM G Bill पर जोरदार हमला बोला और इसे काला कानून करार दिया। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों और आम जनता के हितों के खिलाफ है। भाषण के दौरान संजय सिंह ने Modi Government को Kisan Andolan की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार ने पहले भी ऐसे कानून लाकर देश को आंदोलन की आग में झोंका था। उनके तीखे सवालों और आरोपों से संसद का माहौल गरमा गया। यह वीडियो संसद में हुई पूरी बहस, संजय सिंह का भाषण और सरकार पर उनके सीधे हमले को विस्तार से दिखाता है।
#SanjaySingh #VBGRAMGBill #ModiGovernment #KalaKanoon #Parliament #ModiGovernment #KisanAndolan #AAP #IndianPolitics #Sansad #BreakingNews
~HT.410~PR.250~