राज्यसभा में VB-G RAM G Bill पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने शायरी के जरिए सरकार को घेरा। उन्होंने लोकतंत्र, संवैधानिक मूल्यों और जनहित की बात उठाते हुए मोदी सरकार पर तीखी टिप्पणी की। मनोज झा ने कहा कि कानून बनाते समय संवाद और सहमति जरूरी है, सिर्फ संख्या बल नहीं। उनकी शायरी और भाषण से सदन में माहौल गर्म हुआ और सत्ता पक्ष असहज दिखा। विपक्ष ने इसे जनभावनाओं की आवाज बताया, जबकि सरकार ने आरोपों को खारिज किया। इस वीडियो में पूरी बहस, शायरी और सियासी मायने विस्तार से देखें।
#ManojJha #VBGRAMGBill #RajyaSabha #ModiGovernment #ParliamentDebate #OppositionVoice #PoliticalNews #HindiNews #DeshKiBaat #Sansad
~HT.410~PR.250~