बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने गुरुवार को ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें किया है, जिसमें वे अपने अट्रैक्टिव और खूबसूरत एक्सप्रेशंस के साथ 'मेरे नसीब में तू है कि नहीं' के ट्रेंडी सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं। पोस्ट किए वीडियो में एक एक्ट्रेस का एक क्यूट मोमेंट भी देखने को मिलता है, जब डांस स्टेप करने के दौरान डेजी के फेस पर हेयर आ जाते हैं जिन्हें वे हंसते हुए हटाने की कोशिश करती दिखती हैं। इस क्यूट डांसिंग वीडियो के साथ डेजी ने मजाकिया अंदाज में एक प्यारा कैप्शन भी दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स डेजी के इस खूबसूरत और क्यूट वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन के साथ प्यार लुटाते नजर आए।
#DaisyShah #Bollywood #DanceVideo #InstagramReel #ViralReel #TrendingSong #MereNaseebMein #CuteExpressions #GlamLook #BollywoodActress #CelebrityStyle #SocialMediaBuzz #DancePerformance #ReelTrend #CuteMoment #EntertainmentNews #IndianCinema #FanLove #InstaDance #ReelsInstagram #BeautyAndStyle #BollywoodNews #IANS