प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पूरी कर ओमान से भारत के लिए रवाना हो गए। मस्कट हवाई अड्डे पर उन्हें ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने विदा किया। ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया, जो उनका 29वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई और भारत-ओमान के बीच व्यापार समझौतों पर सहमति बनी, जिससे टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, रत्न एवं आभूषण और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक और भविष्य निर्माण वाला निर्णय बताया।
#PMModiOman #PMModiForeignVisit #PMModiVisit #PMModiInOman #ModiDeparture #ModiReturnToIndia #ModiForeignTour #ModiOmanTour #ModiOnNitish #ModiInIndia #OrderOfOman #WorldNews #InternationalNews #OneIndiaHindi #PMModiLatestNews
~HT.178~ED.108~