Surprise Me!

Bharti Singh Second Baby: 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं Bharti Singh, इन Celebrities ने दी बधाई!

2025-12-19 44 Dailymotion

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को दूसरे बच्चे का स्वागत किया। भारती सिंह शूटिंग पर थीं, जब उनका वॉटर ब्रोक हुआ और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डिलीवरी के दौरान हर्ष लिंबाचिया उनके साथ मौजूद थे। लाफ्टर शेफ्स टीम ने मिठाई बांटकर इस खुशखबरी की पुष्टि की। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस खबर पर जोरदार उत्साह और बधाईयां दीं, और भारती सिंह ट्रेंड करने लगीं। हालांकि कपल ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपनी खुशी साझा नहीं की है, लेकिन फैंस की प्रतिक्रिया से यह खुशी सब तक पहुंच गई।

#bhartisingh #haarshlimbachiyaa #entertainmentnews #BhartiSingh #BhartiSinghBabyBoy #BhartiSinghGoodNews #BhartiSinghHaarshLimbachiyaLatest #BhartiSinghLatestUpdate #BhartiSinghSecondBabyNews

~HT.408~