Surprise Me!

Ankita Lokhande के बर्थडे पर पति Vikas Jain का इमोशनल पोस्ट, साथ न रह पाने पर जताया अफसोस

2025-12-19 1,500 Dailymotion

फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के हसबैंड और बिजनेसमैन विकास जैन ने अपनी वाइफ अंकिता के बर्थडे पर उनके साथ न रह पाने के लिए माफी मांगी है और वादा किया कि वे इसकी भरपाई जरूर करेंगे। विकास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव वेकेशन की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने अंकिता के लिए एक इमोशनल बर्थडे मैसेज शेयर किया, जिसमें विकास ने खुदका उनके साथ न होने का अफसोस जताया है और साथ ही अंकिता के केयरिंग नेचर , स्ट्रेंथ और उनके बीच के खास बॉन्ड की तारीफ की। बता दें, अंकिता लोखंडे और बिजनेसमैन विक्की जैन ने 14 दिसंबर साल 2021 को मुंबई में ट्रेडिशनल और ग्रैंड शादी की थी। शादी से पहले दोनों कई सालों तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।


#AnkitaLokhande #VickyJain #AnkitaLokhandeBirthday #CelebrityCouple #BollywoodNews #TVActress #EmotionalPost #BirthdayLove #CoupleGoals #InstagramPost #MaldivesVacation #RomanticPost #CelebrityNews #StarCouple #IndianCelebrities #BollywoodActress #HusbandWife #LoveAndBond #MarriageLife #EntertainmentNews #ViralPost #BirthdayCelebration #IANS