Surprise Me!

Gurugram VIDEO: Security Guard ने लाठियों से Mercedes की विंडस्क्रीन और खिड़कियां तोड़ीं

2025-12-19 19 Dailymotion

हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सिक्योरिटी गार्ड लाठियों से एक लग्जरी Mercedes कार की विंडस्क्रीन और खिड़कियां तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना के दौरान मौके पर ज़बरदस्त हंगामा और हाथापाई देखने को मिली।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुस्से में आया सुरक्षा गार्ड लगातार लाठी से कार पर वार करता है, जिससे Mercedes की विंडस्क्रीन और साइड विंडो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन हालात काबू से बाहर हो जाते हैं।

#Gurugram #MercedesAttack #MercedesVandalism #CarVandalised #MercedesIndia #GurugramViolence #BreakingNews #CarVandalism #PoliceInvestigation #ViralVideo #MercedesBenz #GurugramNews #IndiaNews #Vandalism #MercedesDestroyed

~HT.410~PR.152~GR.122~