Surprise Me!

सर्दी में बेघर लोगों को आसरा, 8,431 लोगों को मनपा ने आश्रय गृह पहुंचाया

2025-12-19 50 Dailymotion

अहमदाबाद. ठंडी रातों में जब सड़क पर ठिठुरते हुए किसी बच्चे , बुजुर्ग की आंखें मदद की पुकार करती हैं, तभी समझ आता है कि छत सिर्फ़ ईंट-पत्थर की नहीं, बल्कि जीवन और उम्मीद की सबसे बड़ी ज़रूरत है।