Surprise Me!

Bangladesh Violence: Hadi की मौत के बाद धधक उठा Bangladesh! हालात बेकाबू, सड़कों पर भारी आगजनी

2025-12-20 8 Dailymotion

Bangladesh में हालात बेकाबू, Shahbagh में सड़कें जाम, ढाका में भारी हिंसा! हादी की मौत ने पूरे देश में ऐसी आग लगाई है कि राजधानी ढाका अब जंग का मैदान बन चुकी है, आखिर क्या है इस तबाही की असली वजह और क्या सेना संभालेगी कमान?
बांग्लादेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हादी की मौत के बाद भड़की चिंगारी ने अब पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है। राजधानी ढाका के सबसे व्यस्त इलाके, शाहबाग चौराहे को प्रदर्शनकारियों ने चारों तरफ से घेर लिया है और वहां सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच तीखी झड़पें हो रही हैं, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।#BangladeshViolence #DhakaUnrest #HadiDeath #OneindiaHindi #ShahbaghProtests

~HT.178~