Surprise Me!

Bangladesh में हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या, पेड़ से बांधकर शव को फूंका, रोंगटे खड़ी करने वाली खबर

2025-12-20 46 Dailymotion

Bangladesh में हिंदू युवक को पीट-पीट कर मारा और फिर शव को पेड़ से बांधकर जला दिया! देखिए बांग्लादेश के मैमनसिंह से आई इस दहला देने वाली घटना की पूरी सच्चाई और वहां के मौजूदा हालात।
बांग्लादेश से एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। बांग्लादेश के मैमनसिंह (Mymensingh) ज़िले के भालुका में एक हिंदू युवक, जिसकी पहचान दीपू चंद्र दास (Deepu Chandra Das) के रूप में हुई है, उसे भीड़ ने कथित तौर पर 'धर्म के अपमान' का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया। यह घटना गुरुवार रात भालुका उपजिला के दुबालिया पाड़ा में घटित हुई।
पुलिस और चश्मदीदों के अनुसार, भीड़ की बर्बरता यहीं नहीं रुकी। दीपू चंद्र दास को बुरी तरह पीटने के बाद, उसके बेजान शरीर को एक पेड़ से बांध दिया गया और फिर उसमें आग लगा दी गई। इस वीभत्स घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर रिपन मिया ने इस पूरी घटना की पुष्टि बीबीसी बांग्ला से की है।

About the Story:
A Hindu youth named Deepu Chandra Das was lynched and his body was set on fire by a mob in Mymensingh, Bangladesh, over allegations of insulting religion. The incident took place in the Bhaluka area, sparking tension and raising serious questions about the safety of minorities in the country.


#BangladeshNews #HinduMinorities #BreakingNews #OneindiaHindi #InternationalNews

~HT.96~