एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जहां पर उन्होंने रेड ड्रेस में अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। इस दौरान वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा 'Not your Santa'। वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो न्होंने फिल्म जिद से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं, उन्होंने प्रेमा गीमा जनथा नाई फिल्म से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं, वो रियालिटी शो बिग बॉस, डांस दीवाने और लाफ्टर शेफ में भी नजर आईं थीं।
#MannaraChopra, #BollywoodActress, #GlamorousLook, #FloorLengthDress, #ChristmasVibes, #NotYourSanta, #CelebrityStyle, #FashionGoals, #GlamLook, #InstaGlam, #SocialMediaStar, #BollywoodNews, #EntertainmentUpdates, #BiggBossFame, #DanceDeewane, #LaughterChef #trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS