Surprise Me!

IND vs PAK U19 Final: PAK का तूफानी स्कोर, Sameer Minhas ने तोड़ा भारत का सपना | Vaibhav Sooryavanshi

2025-12-21 18 Dailymotion

IND vs PAK U19 Final: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई में खेले जा रहे U19 Asia Cup Final मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। टॉस हारने/जीतने (स्थिति अनुसार) के बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने समीर मिन्हास (Sameer Minhas) की आतिशी पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य टांग दिया है। समीर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली और एक यादगार शतक जड़ दिया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों के इस हमले से भारतीय टीम (Team India U19) सन्न रह गई है। जहां एक तरफ भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे, वहीं पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। अब भारत को यह ख़िताबी मुकाबला जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा। इस वीडियो में देखें पाकिस्तान की पारी के हाईलाइट्स और समीर मिन्हास के शतक का पूरा रोमांच।

#INDvsPAKU19 #SameerMinhas #U19AsiaCup2025 #CricketNews #OneindiaHindi

~HT.318~ED.250~ED.106~