बिहार में हिजाब विवाद फिर से चर्चा में है। झारखंड के बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने डॉ. नुसरत का कनेक्शन दिल्ली ब्लास्ट से जोड़ने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने हिजाब हटाने का फैसला बेटी जैसी नजर से लिया था, गलत भावना से नहीं। सीपी सिंह ने नुसरत की जन्मकुंडली और पढ़ाई की जांच की मांग की है। उन्होंने बांग्लादेश, यूक्रेन और भारत में पढ़ाई के तारों पर सवाल उठाए। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। विवाद ने राजनीति और समाज में हलचल बढ़ा दी है।
#HijabControversy #NitishKumar #DrNusrat #DelhiBlast #BiharNews #PoliticsInBihar #MuslimCommunity #BiharUpdates #BreakingNews #SocialDebate
~HT.178~ED.108~