Bangladesh Mob Lynching: बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले के भालुका इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ईशनिंदा (Blasphemy) के झूठे आरोप में उन्मादी भीड़ ने दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की बर्बरता से हत्या कर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, दीपू का अपने एक मुस्लिम सहकर्मी से मामूली विवाद हुआ था, जिसे बाद में 'पैगंबर के अपमान' का रंग दे दिया गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वायरल वीडियो में दीपू पुलिस (Police) के बीच खड़ा अपनी बेगुनाही की गुहार लगाता दिख रहा है, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। निर्वासित लेखिका तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने इसे एक साजिश करार दिया है। वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। इस वीडियो में जानिये पूरी घटना की हकीकत और दीपू के परिवार का दर्द।
A Hindu youth, Dipu Chandra Das, was brutally lynched and burnt alive by a mob in Mymensingh, Bangladesh, over false allegations of blasphemy. Reports suggest a personal dispute with a colleague led to the rumors. Taslima Nasreen and Shashi Tharoor have condemned the incident, questioning the police's role. Watch the full report.
#Bangladesh #DipuChandraDas #MobLynching #HinduAttack #OneindiaHindi