Surprise Me!

Venezuela को लूटने में जुटे Trump, समुद्र में America ने तेल टैंकर कब्जाया! | US Vs Venezuela War

2025-12-21 10 Dailymotion

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच एक नया विवाद सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी फोर्सेज ने समुद्र में वेनेजुएला के तेल टैंकर को जब्त किया। इस कार्रवाई को ट्रंप प्रशासन के तहत देखा जा रहा है। तेल टैंकर पर कब्जा और वेनेजुएला की संपत्ति को लेकर बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच रिश्ते पहले ही तनावपूर्ण हैं और इस कदम ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। दुनिया भर में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और सभी इसकी अंतरराष्ट्रीय प्रभाव की ओर ध्यान दे रहे हैं।


#Venezuela #Trump #USTankerSeizure #OilTanker #USVenezuelaConflict #InternationalNews #BreakingNews #GlobalPolitics #OilCrisis #TrumpNews

~HT.178~GR.122~ED.110~