Surprise Me!

अखिलेश ने की अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग, BJP बोली, सेना को तय करने दो...

2025-12-21 8 Dailymotion

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट बनाने की फिर से मांग की है। अखिलेश ने शनिवार को लखनऊ में कहा कि ये समुदाय के सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अखिलेश ने कई पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग नई नहीं है और इसे पहले भी समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में शामिल किया गया था। उनके इस बयान के बाद बीजेपी अखिलेश यादव पर हमलावर हो गई है और इसे 2027 के लिए की जा रही राजनीति बता रही है।


#LucknowNEWS, #SamajwadiPartyAkhileshYadav, #AhirRegiment, #militaryschools, #yadavcommunitydemandsAhirregiment, #ahirregimentissue, #AkhileshYadavahirregiment, #spchiefAkhileshYadav, #spchiefAkhileshYadavAhirregiment