जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फबारी ने घाटी की तस्वीर ही बदल दी है। चारों ओर सफेद चादर बिछ गई है और कश्मीर की वादियां किसी जन्नत से कम नहीं लग रहीं। मौसम के इस खूबसूरत मिजाज ने पर्यटकों को बड़ी संख्या में आकर्षित किया है। गुलमर्ग में स्कीइंग, स्नोफॉल और पहाड़ों की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं। इस वीडियो में देखिए गुलमर्ग की ताजा तस्वीरें, मौसम का हाल और पर्यटन में आई रौनक से जुड़ी पूरी जानकारी।
#Gulmarg #KashmirSnow #JammuKashmir #WinterParadise #Snowfall #KashmirTourism #TravelNews #JandKNews #TouristSpot #LatestNews
~HT.410~PR.250~