भारत-पाकिस्तान खेल मुकाबलों से जुड़े एक विवाद में पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत मुश्किल में फंस गए हैं। बहरीन में 16 दिसंबर को हुए एक निजी जीसीसी कबड्डी टूर्नामेंट में उनका भारत की जर्सी पहनकर झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने 27 दिसंबर को आपात बैठक बुलाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार करने का फैसला किया है। पीकेएफ के अनुसार यह निजी टूर्नामेंट था, लेकिन उबैदुल्लाह का भारतीय नाम वाली टीम के लिए खेलना अस्वीकार्य है। उबैदुल्लाह ने माफी मांगते हुए आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया।
#PakistanKabaddi #UbaidullahRajput #KabaddiNews #IndiaVsPakistan #INDvsPAK #IndianKabaddiTeam #PakistanKabaddiPlayer #KabaddiTournament #GCCCupBahrain #BahrainKabaddi #RanaSarwar #PakistanKabaddiFederation
~HT.96~