Surprise Me!

Gold Price Today: सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी की कीमत में ऐतिहासिक उछाल, निवेशकों में मची हलचल

2025-12-22 49 Dailymotion

Gold Rate Today: सोने ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में रचा नया इतिहास, क्या भारत में ₹1.40 लाख के पार जाएगी कीमत? जानिए आज का ताजा भाव और मार्केट में मचे इस हड़कंप की असली वजह. वैश्विक बाजार (Global Market) में सोने की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। स्पॉट गोल्ड की कीमत $4,391 प्रति औंस के नए स्तर पर पहुंच गई है, जिसने अक्टूबर 2025 के पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। केडिया एडवायजरी के अनुसार, एक ही दिन में $38 की इस जबरदस्त उछाल ने पूरी दुनिया के बाजारों को चौंका दिया है। भारतीय बाजार की बात करें तो टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी जोड़ने के बाद, सोने की प्रभावी कीमत ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है। फिलहाल भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन चांदी ने ₹2,00,000 प्रति किलो का ऐतिहासिक स्तर छूकर सबको हैरान कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में ही चांदी की कीमत में ₹4,800 से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Gold and Silver prices have hit a fresh all-time high in the global market, with spot gold crossing $4,391 per ounce. In the Indian market, after adding import duty and taxes, gold is expected to cross the ₹1.40 lakh per 10 gram mark. Silver has also breached the historic ₹2 lakh per kg level. This video discusses the current rates of 22K & 24K gold and the reasons behind this massive price hike.

#GoldRateToday #GoldPriceHike #SilverPriceToday #OneindiaHindi #MarketUpdate #GoldInvestment

~HT.96~