Surprise Me!

Bangladesh में हिंदू हत्या पर Ishika Taneja ने Mohammad Yunus को लताड़ा, Modi से हिंदू राष्ट्र मांगा

2025-12-23 96 Dailymotion

Bangladesh Violence: महाकुंभ में संन्यास लेने के बाद सुर्खियों में आईं इशिका तनेजा ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर बड़ा बयान दिया है। Ishika Taneja ने Bangladesh में हो रही हिंदू हिंसा पर कड़ा विरोध जताते हुए Mohammad Yunus को सीधे लताड़ा और इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi से हिंदुओं की सुरक्षा और हिंदू राष्ट्र की मांग की। इशिका ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर दुनिया की चुप्पी शर्मनाक है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हिंदू समाज में गहरी प्रतिक्रिया पैदा कर रहा है।

#IshikaTaneja #BangladeshViolence Bangladesh #HinduKilling #BangladeshHindus #HinduRashtra #MohammadYunus #PMModi #SaveHindus #BangladeshViolence #HinduNews #Mahakumbh

~HT.96~PR.250~GR.122~