Surprise Me!

swm: हम्मीर ब्रिज पर धान से भरा ट्रेलर पलटा, बड़ा हादसा टला

2025-12-23 37 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय के बजरिया और पुराने शहर को जोड़ने वाले हम्मीर पुल पर सोमवार को धान की बोरियों से भरा एक ट्रेलर पलट गया। हादसे से पुल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रेलर चालक और परिचालक को केवल मामूली चोटें आईं।

मध्यप्रदेश से हरियाणा जा रहा था ट्रेलर
चालक धर्मेन्द्र निवासी झुंझुनू ने बताया कि वह श्योपुर (मध्यप्रदेश) से करीब 800 बोरियां धान लेकर हरियाणा जा रहा था। हम्मीर पुलिया पर आरटीओ की गाड़ी ने ट्रेलर को रोक लिया। बातचीत के बाद जैसे ही चालक ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया।

चौड़ीकरण कार्य बना हादसे का कारण

चालक के अनुसार इन दिनों हम्मीर पुल का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। पुल की एक ओर सड़क कच्ची और मिट्टी की बनी हुई है। ट्रेलर मोड़ते समय कच्ची सड़क पर उतर गया और ओवरलोडिंग के कारण असंतुलित होकर पलट गया।
पुलिस ने हटवाया ट्रेलर, खुलवाया मार्ग
ट्रेलर पलटने से धान की बोरियां सड़क पर बिखर गईं और रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व जेसीबी की मदद से ट्रेलर हटवाया। काफी मशक्कत के बाद मार्ग को खोलकर यातायात सुचारु कराया गया।