'नागिन' सीजन 7 में नागिन का किरदार निभाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने किरदार के बारे में IANS के साथ खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस बार भी फैंस को ड्रामा, मिस्ट्री और सस्पेंस देखने को मिलेगा। शो में उनकी साथी कलाकार ईशा सिंह के साथ भी उनकी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन बॉडिंग के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। वहीं, ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री के लिए आपसी तालमेल के बारे में भी उन्होंने अपने व्यूज साझा किए। प्रियंका ने एक एक्टर के तौर पर खुद पर लगातार काम करते रहने की बात कही। साथ ही रील और रियल लाइफ के अंतर के बारे में भी बात की। इंटरव्यू के आखिर में एक्ट्रेस ने फैंस से खास अपील करते हुए कहा कि शो 27 दिसंबर से टेलिकास्ट होगा, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और फैंस से प्यार और सपोर्ट की उम्मीद करती हैं।
#PriyankaChaharChoudhary, #Naagin7, #NaaginSeason7, #IndianTelevision, #TVShow, #IANSInterview, #EntertainmentNews, #HindiTV, #IndianActress, #FantasyDrama, #MysteryAndSuspense, #SupernaturalShow, #EishaSingh, #OnscreenChemistry, #ColorsTV, #NaaginFranchise, #TVSerials, #IndianDrama #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians