उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ‘वंदे मातरम्’ पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें सदन में राष्ट्रगीत के प्रतीकात्मक महत्व और 150 साल की ऐतिहासिक भूमिका पर विचार रखे गए। इस दौरान कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने विपक्ष द्वारा ‘वंदे मातरम्’ के विरोध के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी और चेतावनी दी कि अगर आज वंदे मातरम् पर विरोध हो रहा है, तो कल राष्ट्रीय गान पर भी हो सकता है, जिसमें “भारत भाग्य विधाता” पंक्ति आती है। चर्चा के दौरान सदन में काफी हंगामा और गहमागहमी भी देखी गई।
#VandeMatram #NationalSong #UttarPradeshAssembly #RajaBhaiya UPNews #UPNikayChunav #Breaking #UPVidhansabha #RajaBhaiya #VandeMataram #UPPolitics #KundaMLA #RaghurajPratapSingh #AssemblySession2025 #NationalAnthemControversy #YogiGovernment #BreakingNewsUP #LucknowNews
~HT.96~