Tulsi Pujan 25 December 2025: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। इसलिए इस पौधे की पूजा करने से सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती। हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। ये दिन तुलसी के धार्मिक और औषधीय महत्व को दर्शाता है। बता दें इस पर्व को मनाने की शुरुआत 2014 में हुई थी। देश के कई साधु-संतों ने 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तब से लेकर आज तक हर साल इस दिन तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता आ रहा है। चलिए जान लेते हैं इस पर्व की पूजा विधि और मुहूर्त।Tulsi Pujan 25 December 2025: Tusli Pujan Shubh Muhurat,Puja Vidhi,Kyu Manaya Jata Hai ?
#tulsipujan #25december #tulsipujavidhi #tulsipuja2025 #tulsipujakaisekaren #tulsipuja #hindufestival #hindufestival2025 #hindumythology #sanatandharma
~PR.111~CA.146~