बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान फिल्मी दुनिया में अपने काम के अलावा डिजिटल की दुनिया में अपने व्लॉग के जरिए काफी पॉपुलर हैं। वे अक्सर अपनी लाइफ के हर खास लम्हों को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरीज पर बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनिल कपूर को बर्थडे विश किया है। फराह ने अनिल कपूर के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं हैं। शेयर की पहली तस्वीर में फराह ने अपनी और अनिल कपूर के साथ की एक पुरानी याद शेयर की है, वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने वेटरन एक्टर के साथ की रिसेंट की तस्वीर को शेयर किया है। साथ ही दोनों तस्वीरों पर फराह ने खास बर्थडे नोट भी लिखा।
#FarahKhan #AnilKapoor #Bollywood #BirthdayWish #CelebrityNews #BollywoodDirector #Choreographer #VeteranActor #Papaji #BenjaminButton #InstagramStory #ViralPost #SocialMedia #FilmIndustry #OmShantiOm #MainHoonNa #HappyNewYear #BollywoodFriendship #CelebrityBirthday #IndianCinema #EntertainmentNews #BollywoodUpdates #IANS