साल 2025 खेल जगत के लिए काफी शानदार रहा है। क्रिकेट समेत तमाम अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने देश का गर्व करने का मौका दिया। क्रिकेट की बात करें, तो भारतीय मेंस टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम की। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरी बार ये खिताब मिला। इसके बाद टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीता। फिर भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्वकप जीत कर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वनडे विश्वकप जीता। क्रिकेट के अलावा, शतरंज और अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के साथ ही सचिन यादव ने भी सुर्खिया बटोरी, तो शतरंज के क्षेत्र में गुकेश डी के साथ ही आर प्रज्ञानंद और दिव्या देशमुख ने देश का नाम रोशन किया। इसी के साथ ही अन्य खेलों में भी देश में तमाम मेडल जीते।
#Sports2025, #IndianSports, #IndiaWins, #Cricket2025, #TeamIndia, #ChampionsTrophy2025, #AsiaCup2025, #IPL2025, #WomenInSports, #IndianWomenCricket, #NeerajChopra, #JavelinThrow, #IndianChess, #GukeshD, #Praggnanandhaa, #DivyaDeshmukh, #ParaAthletics, #AsianYouthGames, #ProudMomentForIndia, #SportsNews #YearEnderSports2025