31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये 3 काम, वरना बंद हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट और अटक जाएगा पैसा! साल 2025 की शुरुआत से पहले सरकार ने दी कड़ी चेतावनी, क्या आपने ये जरूरी काम पूरे किए? साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है और नए साल यानी 2025 के आगमन से पहले कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय कार्यों (Financial Tasks) को पूरा करना अनिवार्य है। अगर आप 31 दिसंबर की डेडलाइन चूक गए, तो नए साल में आपका पैसा अटक सकता है, भारी पेनल्टी लग सकती है और बैंक से जुड़ी सेवाएं बाधित हो सकती हैं। सबसे महत्वपूर्ण कार्य है 'पैन-आधार लिंकिंग' (PAN-Aadhaar Linking)#AadhaarPANLink #31DecemberDeadline #BreakingNews #OneindiaHindi #FinanceAlert
~ED.108~