ISRO ने सतीश धवन स्पेस सेंटर से LVM3 M6 मिशन के तहत ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह सैटेलाइट U.S.-आधारित AST SpaceMobile के साथ कमर्शियल डील के तहत ऑर्बिट में गया है। मिशन का उद्देश्य अगली पीढ़ी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट को तैनात करना है, जो दुनिया भर में स्मार्टफोन को सीधे हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करेगा। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 LVM3 रॉकेट के इतिहास में लो अर्थ ऑर्बिट में ले जाने वाला सबसे भारी पेलोड है। इस सफल लॉन्च से ISRO की अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल मिशन क्षमता और तकनीकी सक्षमता दोनों का प्रदर्शन हुआ है।
#ISRO #BlueBirdBlock2 #BlueBirdBlock2Space #AmericanSatellite #NASASpace #ISRONASA #IndiaUSASpaceCollab #SpaceCollaboration #ISROSpaceMission #ISROSatellite #IndiaLaunchesUSSatellite #IndiaUSSpaceMission
~HT.178~