Vaibhav Suryavanshi ने Vijay Hazare Trophy में इतिहास रच दिया। इस युवा बल्लेबाज़ ने सिर्फ 36 गेंदों में तूफानी शतक जड़ते हुए क्रिकेट जगत को हिला दिया। अपनी पारी में वैभव ने चौकों-छक्कों की बरसात कर दी और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी देखकर फैंस यह सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या डबल सेंचुरी भी संभव थी? यह पारी भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे तेज और यादगार पारियों में गिनी जाएगी। Vaibhav Suryavanshi का यह प्रदर्शन आने वाले समय में उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बना सकता है।
#VaibhavSuryavanshi #IshanKishan #ShafiqulGhaniSwapan #VijayHazareTrophy #FastestCentury #IndianCricket #CricketRecords #36BallCentury #DomesticCricket #CricketNews #FutureStar #ViralCricket
~HT.178~PR.250~