Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 13 नए स्टेशन जोड़े जाएंगे, जिससे राजधानी और आसपास के इलाकों में कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। इन नए मेट्रो स्टेशनों से लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा और ट्रैफिक की समस्या भी कम होगी। DMRC के इस विस्तार से कई रिहायशी इलाकों तक मेट्रो घर के नजदीक पहुंचेगी। जानिए कौन-कौन से इलाके होंगे शामिल, नया रूट क्या होगा और दिल्ली मेट्रो का यह प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा।
#DelhiMetro #DMRC #AshwiniVaishnaw #MetroNews #DelhiNews #NewMetroStations #MetroExpansion #DelhiUpdates #InfrastructureNews #BreakingNews
~PR.250~HT.408~ED.110~