BMC Election: बीएमसी चुनाव 2025 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। करीब 20 साल तक एक-दूसरे के राजनीतिक दुश्मन रहे उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे अब एक साथ बीएमसी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। शिवसेना (UBT) और मनसे की यह संभावित जोड़ी मुंबई की सत्ता का समीकरण बदल सकती है। सवाल यह है कि क्या इस एकता से एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका लगेगा? मराठी वोट बैंक, हिंदुत्व की राजनीति और बीएमसी पर नियंत्रण—इस वीडियो में जानिए कैसे दुश्मनी दोस्ती में बदली और आगे क्या होगा।
#BMCElection #UddhavThackeray #RajThackeray #MaharashtraPolitics #MumbaiPolitics #ShivSenaUBT #MNS #EknathShinde #BMC2025 #PoliticalNews
~PR.250~HT.408~ED.108~