Unnao Rape Case एक बार फिर राजनीतिक बहस के केंद्र में है। इस मुद्दे पर BJP की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, जहां टीवी डिबेट के दौरान पार्टी प्रवक्ता सवालों के जवाब देते हुए असहज दिखे। Kuldeep Singh Sengar मामले को लेकर विपक्ष के हमलों ने BJP को घेर लिया है। प्रवक्ता की चुप्पी और जवाबों की कमी ने शर्मिंदगी की स्थिति पैदा कर दी। वीडियो में देखिए पूरी डिबेट, BJP की रणनीति, विपक्ष के तीखे सवाल और इस केस का मौजूदा राजनीतिक असर। पूरी जानकारी और विश्लेषण के लिए वीडियो देखें।
#UnnaoRapeCase #BJPNews #KuldeepSengar #PoliticalDebate #BreakingNews #IndianPolitics #LatestNews #CongressVsBJP #ViralNews #NewsUpdate
~HT.408~