UP विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच लखनऊ में ब्राह्मण विधायकों की गोलबंदी ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। 52 ब्राह्मण विधायक और एमएलसी एक बंद कमरे में जुटे, जिसे सहभोज बताया गया। आयोजन कुशीनगर विधायक पंचानंद पाठक के आवास पर हुआ, जिसमें बीजेपी के साथ अन्य दलों के नेता भी शामिल थे। इसे ठाकुर विधायकों के पिछले जुटान का जवाब माना जा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह योगी सरकार और बीजेपी के भीतर बढ़ते असंतोष का संकेत है। पूरी रिपोर्ट और राजनीतिक विश्लेषण वीडियो में।
#UPPolitics #YogiAdityanath #BJPNews #BrahminMLA #UPAssembly #PoliticalNews #LucknowNews #BreakingNews #IndianPolitics #UPNews
~HT.408~