Surprise Me!

Birthday Special: Anil Kapoor 69th बर्थडे पर जानें उनकी इंस्पिरेशनल फिल्मी करियर और फिटनेस की कहानी

2025-12-24 0 Dailymotion

बॉलीवुड जगत में 'मिस्टर इंडिया' के नाम से मशहूर वेटरन एक्टर अनिल कपूर आज अपना 69th बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनकी फिटनेस न सिर्फ एज्ड लोगों के लिए, बल्कि यंग जनरेशन के लिए भी एक बड़ी इंस्पिरेशन है। अनिल कपूर का जन्म 24 दिसंबर साल 1956 को मुंबई में हुआ था। उनके फादर सुरिंदर कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर थे। उनकी मां नाम निर्मल कपूर है। अनिल कपूर के फिल्मी करियर की शुरुआत काफी स्ट्रगल भरी रही। जब अनिल मुंबई आए तो वे कुछ वक्त के लिए लेट वेटरन एक्टर राज कपूर के गैराज में भी रहे थे। उन्होंने अपने 4 डिकेड के करियर में 138 से ज्यादा हिंदी फिल्मों के साथ-साथ इंटरनेशल फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में काम किया है।


#AnilKapoor #MrIndia #Bollywood #Actor #FitnessGoals #Motivation #BirthdayCelebration #Mumbai #VeteranActor #FilmCareer #SonamKapoor #RiaKapoor #HarshvardhanKapoor #DialogueDelivery #DanceMoves #Films #InternationalProjects #OTT #69thBirthday #Energy #Inspiration #Iconic #IANS