चीन और रूस ने वेनेज़ुएला के समर्थन में आवाज़ उठाई है, जब वह प्रतिबंधित तेल टैंकरों पर अमेरिका की नाकाबंदी का सामना कर रहा है। इससे वॉशिंगटन के साथ तनाव और बढ़ गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर निकोलस मदुरो से सत्ता छोड़ने की मांग की और कहा कि अमेरिका ज़ब्त किया गया वेनेज़ुएला का तेल रखेगा या बेचेगा। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर मदुरो “सख़्ती दिखाते हैं,” तो यह उनका आख़िरी मौका हो सकता है, जिससे बड़े भू-राजनीतिक टकराव की आशंका बढ़ गई है।
#Venezuela #USVenezuela #China #Russia #Maduro #Trump #OilBlockade #Geopolitics #BreakingNews #GlobalTensions #EnergyPolitics #Sanctions #WorldNews #Caribbean #PowerStruggle
~HT.318~