Surprise Me!

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की रिलीज पर Chunky Panday ने फैमिली और Kartik Aaryan के साथ शेयर की खास तस्वीरें

2025-12-25 5 Dailymotion

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडे और उनकी वाइफ भावना पांडे ने हाल ही में अपनी डॉटर अनन्या पांडे और एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ कुछ फोटोज क्लिक करवाई हैं। ये तस्वीरें उनकी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की रिलीज से पहले ली गई हैं, जो आज रिलीज हो चुकी है। चंकी और उनकी वाइफ भावना ने दोनों यंग आर्टिस्ट्स को फिल्म की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी हैं। चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट की गई पहली तस्वीर में कार्तिक आर्यन सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं, जिसमें अनन्या, चंकी और उनकी वाइफ भावना और कार्तिक सभी खुशी से मुस्कुराते दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में चंकी अपनी बेटी अनन्या और वाइफ भावना के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें, फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' क्रिसमस डे पर यानि 25 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है।


#Bollywood #ChunkyPandey #BhavanaPandey #AnanyaPanday #KartikAaryan #TuMeriMainTera #MovieRelease #ChristmasRelease #BollywoodActors #CelebrityFamily #Instagram #MoviePromotion #HindiCinema #NewFilm #FestiveVibes #BollywoodNews #FilmLaunch #SamirVidwans #NeenaGupta #JackieShroff #TikuTalsania #EntertainmentNews #IANS