Surprise Me!

Bangladesh Politics: Tarique Rahman जिससे कांपती थी हसीना सरकार, उसकी वापसी से भारत को कैसा खतरा?

2025-12-25 4 Dailymotion

Bangladesh Politics: क्या तारिक रहमान की वापसी भारत के लिए नए संकट की आहट है? जानिए 17 साल बाद लंदन से ढाका लौट रहे उस नेता की कहानी जिससे बांग्लादेश की राजनीति में भूचाल आ गया है।
बांग्लादेश की राजनीति में एक बड़े बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद बीएनपी (BNP) नेता तारिक रहमान की वतन वापसी होने जा रही है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद पैदा हुए पावर वैक्यूम को भरने के लिए तारिक रहमान सबसे बड़े चेहरे के रूप में उभर रहे हैं। 2001 से 2006 के बीच तारिक रहमान को सत्ता का असली 'पावर सेंटर' माना जाता था, और अब उनकी वापसी ने न केवल बांग्लादेश बल्कि भारत की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं।
इस वीडियो में हम विश्लेषण करेंगे कि तारिक रहमान की वापसी का भारत पर क्या असर पड़ेगा। शेख हसीना की अवामी लीग के कमजोर होने और जमात-ए-इस्लामी जैसी कट्टरपंथी ताकतों के सक्रिय होने के बीच, तारिक रहमान का उदय एक बड़ी चुनौती पेश कर सकता है। क्या फरवरी 2026 के चुनाव में तारिक रहमान सत्ता संभालेंगे? और अगर ऐसा होता है, तो मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार और भारत के कूटनीतिक रिश्तों का क्या होगा?
About the Story:
Tarique Rahman, the son of Khaleda Zia and the acting chairman of the Bangladesh Nationalist Party (BNP), is set to return to Bangladesh after 17 years in exile. This video analyzes the geopolitical implications of his return, the current political instability in Bangladesh, and why this poses a significant strategic challenge for India's foreign policy and border security.

#TariqueRahman #BangladeshPolitics #IndiaBangladesh #OneindiaHindi #BreakingNews #SheikhHasina #WorldPolitics

~HT.410~GR.122~