Surprise Me!

India VS China:अमेरिका ने बढ़ाई भारत की टेंशन, चीन ने अरुणाचल प्रदेश को “कोर इंटरेस्ट” में शामिल किया

2025-12-25 40 Dailymotion

India VS China: पेंटागन की 2025 रिपोर्ट चेतावनी देती है कि चीन ने भारत के अरुणाचल प्रदेश को अपने “कोर इंटरेस्ट” की सूची में शामिल कर लिया है, जिससे यह क्षेत्र ताइवान और दक्षिण चीन सागर के बराबर महत्व वाला बन गया है। विश्लेषक कहते हैं कि यह अरुणाचल को भविष्य में संवेदनशील क्षेत्र बना सकता है, हालांकि भारत की सेना एलएसी के साथ सतर्क और मजबूत बनी हुई है। कूटनीतिक बातचीत जारी हैं, लेकिन यह रिपोर्ट चीन की बढ़ती आत्मविश्वास और पाकिस्तान के साथ सैन्य सहयोग को दर्शाती है, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताएं बढ़ रही हैं।

#ChinaArunachalPradesh #IndiaChinaTensions #ArunachalCoreInterest #PentagonReport2025 #LACAlert #IndiaMilitaryReady #ChinaTerritorialClaims #IndiaChinaBorder #SouthTibetClaim #IndiaChinaConflict #ArunachalPradeshNews #ChinaIndiaFlashpoint #GeopoliticsAsia #ChinaMilitaryBuildUp #IndiaDefenseUpdates #ArunachalPradeshConflict

~HT.410~