उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) को मिली राहत ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सजा सस्पेंड किए जाने के बाद विपक्ष ने बीजेपी और सीबीआई की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। क्या यह राहत राजनीतिक इशारों पर दी गई या फिर यह सिर्फ कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है? पीड़िता के डर, विपक्ष के आरोप और सीबीआई की भूमिका ने मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। इस वीडियो में जानिए पूरे मामले का विश्लेषण और समझिए कि सेंगर केस क्यों एक बार फिर राजनीति के केंद्र में है।
#KuldeepSinghSengar #UnnaoRpeCase #BJP #CBI #IndianPolitics #OppositionAttack #JusticeForVictim #PoliticalNews #BreakingNews #OneIndiaHindi
~HT.410~ED.276~GR.122~