राजधानी जयपुर में तेज सर्दी का दौर शुरू हो चुका है। दिन व रात के तापमान में गिरावट से आज सवेरे लोगों को गलन महसूस हुई। लोगों की कंपकंपी छूटती नजर आई। आज सवेरे जयपुर में धूप निकली, लेकिन गलन के चलते लोगों को सर्दी महसूस हुई। वहीं प्रदेश के कई जिलों में आज भी कोहरा रही। कम दृश्यता के चलते सड़कों पर वाहन कम चले। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज प्रदेश के पूर्वी संभाग, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, रेगिस्तानी जिलों व सरहदी जिलों में तेज सर्दी का दौर रहा।